तीसरा स्थापना दिवस बेहतरीन स्वभाव दिवस के तौर पर मनायें कार्यकर्ता: ज़ाकिर हुसैन
आज़मगढ़,27 सितंबर (प्रेस नोट) रोगियों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) आज अपना तीसरा स्थापना दिवस बतौर बेहतरीन स्वभाव दिवस (यौमे हुस्ने अखलाक़) मना रहा है।इस अवसर पर अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) टीम महाराष्ट्र,बुंदेलखंड,मुरादाबाद,लखनऊ,जौनपुर,बिहार,आज़मढ़, संजरपुर,निज़ामाबाद,माहुल आदि समेत अन्य स्थानों पर प्रोग्राम आयेजित कर लोगों को संस्था के उद्देश्य और अभी तक की सेवाओं से अवगत कराया जायेगा।इस अवसर पर संजरपुर(डॉ खालिद दांत वाली गली) में 11 बजे दिन में प्रेस कॉन्फेंस फिर एक प्रोग्राम ज़ाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रिहाई मंच के महसचिव राजीव यादव और बॉडी बिल्डर मिस्टर एशिया सलमान खान शामिल होंगे। इस अवसर पर अल फ़लाह फाउंडेशन संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि संस्था ने 3 वर्ष की अवधि में मुफ्त में 406 रोगियों को रक्त उपलब करा चुकी है।स्थापना दिवस की मुबारकबाद देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता इस्माइल बाटलीवाला,सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अबू बकर सब्बाक़,राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी,रिहाई मंच अध्यक्ष शोएब एडवोकेट,वेलफेयर पार्टी नेता सेराज तालिब,वेलफेयर पार्टी नेता आरिफ़ अखलाक़,मुस्लिम लीग नेता खुर्रम अनीस,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरशद खान,सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान,बॉलीवुड ऐक्टर सुजीत आस्थाना,मीम नेता अदील अल्वी,काँग्रेस नेता हाशिर शिल्ली,कांग्रेस नेता नदीम खान,जामिया तुल फ़लाह के मौलाना ताहिर मदनी,डॉ असफ़र (लखनऊ) के नाम विशेष तौर से शामिल हैं।इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने अपने बयान में कहा कि हम वेहतरीन स्वभाव दिवस इसलिये मना रहे हैं कि हम अपने स्वभाव (अखलाक़) को अच्छा बना सकें हम,ऊंच नीच,अमीर गरीब,ग़ीबत,चुगली,हसद(जलन) झूट,चोरी और बेईमानी जैसी बुराईयों से बचें