जीवन चरित्र

सैय्यदना इमाम हसन रज़ि अल्लाहु अन्हु

  • यौमे शहादत: 28 सफर

हज़रत सैयदना इमाम हसन रदियल्लाहु अन्हु के पिता हज़रत सैयदना अली तथा आपकी माता हज़रत फ़ातिमा ज़हरा थीं। आपका जन्म सन् तीन हिजरी 15 रमज़ानुल मुबारक को मदीना में हुआ था। आपकी सूरत पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से बहुत अधिक मिलती थी। आपका पालन पोषण आपके माता-पिता व आपके नाना पैग़ंबर-ए-आज़म की देखरेख में हुआ तथा इन तीनों महान हस्तियों ने मिलकर हज़रत इमाम हसन में मानवता के समस्त गुणों को विकसित किया। भलाई करना, हज़रत इमाम हसन के व्यक्तित्व की विशेष पहचान है। हज़रत इमाम हसन वंचितों और पीड़ितों की आशा की किरण थे। हज़रत इमाम हसन बहुत अधिक नैतिकता और इंसानी गुणों के स्वामी थे, वह विनम्र, सम्मानिय, सुशील, दानी, क्षमा करने वाले और लोगों के मध्य पसंदीदा महान हस्ती थे। आपकी शहादत सफ़र माह की 28 तारीख़ को हुई। आपके पीने के पानी मे ज़हर मिला दिया गया था, यही ज़हर आपकी शहादत का कारण बना। आपका मजार जन्नतुल बक़ी में है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *