बरेली

मुफ्ती असजद मियां की दस्त बोसी व बैअत कर दुआएं, इजाजत लेते हुए अपने घरों को वापस हुएं ज़ायरीन

  • उर्स-ए-रज़वी में विषेश सहयोग के लिए उर्स प्रभारी ने जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
  • एयरपोर्ट खोलने पर जायरीनों ने जताई खुशी। बोले बरेली का सफर हुआ आसान।

बरेली।
दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मिया ने आला हज़रत के 104वां उर्स-ए-रज़वी पर विषेश सहयोग के लिए जिला प्रशासन साहित सभी विभागों का शुक्रिया अदा किया। जमात रज़ा की उर्स कोर कमेटी के सदस्य शमीम अहमद ने कहा तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी 23 सितंबर को समापन हो गया। उर्स के चौथे दिन भी दरगाह की गलियों में अकीदतमंद दिखाई दे रहें है। जो लोग उर्स पर नही आ पाए, वह लोग अब रुक-रुक कर दरगाह पर हाजिरी देने आ रहें है। दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया साहित यहा तमाम बुजुर्गो की मजार शरीफ पर हाजिरी देकर अकीदत का नजराना पेश किया। जो जायरीन रुके हुए थे, उन्होंने आज काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) से दस्त बौसी कर बैत (मुरीद) हासिल की और दुआएं इजाजत लेकर अपने घरों को वापसी की।
जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, पुलिस कप्तान अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी राहुल वाटी, सी.ओ समेत नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, बीडीए, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रेलवे, परिवहन विभाग आदि विभागों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया समेत उर्स कोर कमेटी, आईटी सेल, जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की सभी शाखाओं के सदर और नायाब सदर, लंगर कमेटी, वॉलिंटियर्स आदी का भी उर्स में सयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। वही गुजरात से मोहम्मद वसीम, बंगाल से मोहम्मद तौसीफ, झारखंड से मौलाना शैक मोहम्मद ने एयरपोर्ट खोलने पर खुशी जताई और बोले बरेली का सफर हुआ आसान। अब जल्दी-जल्दी देंगे दरगाह हजरत पर हाजिरी। उर्स के सयोग में डॉक्टर मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रज़ा खाँ, शमीम अहमद, मोईन खान, अबदुल्लाह रज़ा खां, समरान खान, मौलाना निजामुद्दीन, बख्तियार खाँ, नदीम अहमद सुभानी, मोईन अख्तर, दानिश रज़ा, नवेद असलम, कौसर अली, अतीक अहमद, आदी का विशेष सयोग रहा ।।

समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा
दरगाह आला हजरत

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *