- कल(जुमरात) को दोपहर एक बजे होगी मीटींग।
बरेली ।।
आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खाँ फ़ाज़िले बरेलवी के 104वें उर्स-ए-रज़वी का आगाज 21 सितम्बर 2022 से शुरु होने जा रहा है। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया उर्स की तैयारियों को लेकर दरगाह ताजुश्शरिया पर 15 सितम्बर बरोज़ बृहस्पतिवार (जुमरात) को दोपहर एक बजे काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मिया की सदारत व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां निगरानी में होगी। दरगाह पर 104वें उर्स-ए-रज़वी की बैठक में बरेली समेत आस-पास के जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की सभी शाखाओं के सदर और नयाब सदर, लंगर कमेटी, उर्स कोर कमेटी के अलावा सभी इन्तेजामिया कमेटी को वक्त पर बैठक में पहुंचने को कहा गया है ।।
समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा
दरगाह आला हजरत