उत्तर प्रदेश

गुरूग्राम: आशिफ हत्याकांड का मास्टर माइंड अडवाणी गिरफ्तार

चर्चित आसिफ खेड़ा खलीलपुर मर्डर का 25 हज़ार का मुख्य इनामी बदमाश विरेन्द्र उर्फ अडवाणी साथी भाटी सहित गिरफ्तार -एसटीएफ पलवल टीम ने किया गिरफ्तार यूनुस अलवी पलवल मई 2021 मे नूंह जिला के बहु चर्चित आसिफ हत्या के मुख्य आरोपी एवम 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश विरेन्द्र उर्फ अडवाणी पुत्र रणबीर निवासी गाँव खेडा खलीलपुर थाना रोजका मेव जिला नुँह तथा 10 हजार रुपये के प्रस्तावित ईनामी आरोपी फिरे भाटी पुत्र जय सिँह निवासी साकीपुर जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश को एसटीएफ पलवल पुलिस ने हरिओम कुंज सोहना जिला गुरुग्राम से काबू करने मे सफलता हासिल की है।…

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *