गोरखपुरl दीवान बाजार गोरखपुर में एक विशाल भंडारा का आयोजन श्री श्री गणेश पूजा नवयुवक समिति द्वारा किया गया जिस के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के श्री पी डी जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी,मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन,वरिष्ठ शिक्षक डॉ सुशील सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मजूद रहें। राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पी डी जैन ने कहा कि भंडारा आपसी भाईचारे का संदेश देता है । भंडारा श्रद्धालुओं में तमाम लोगों के प्रति श्रद्धा का मान सम्मान बढ़ता है विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद आदि वितरण कराया और समस्त मोहल्ले वासियों को धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में मुख्यतः वरिष्ठ पत्रकार तनवीर अहमद,फैसल अहमद,सैयद रेहान अहमद बबलू ,सुनील शाह, बैजू वर्मा, सुधीर शाह, लक्ष्मण शाह,दादू शाह ,पवन शाह, दुर्गेश कुशवाहा ,अशोक कुमार मिश्रा ,एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता ,बसंत वर्मा, कृष्ण शंकर वर्मा, अनिल जयसवाल, तनवीर अहमद, आदि मौजूद रहे l
Related Articles
उलमा-ए-किराम ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया
गोरखपुर। शांति, उत्साह व सादगी के साथ ईद मिलादुन्नबी पर्व के समापन पर शहर के उलमा-ए-किराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह से देर रात तक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकला। जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलवाने में प्रशासन ने महती भूमिका अदा की। शुक्रिया अदा करने वालों […]
दीन-ए-इस्लाम में ज़िन्दगी के लिए एक मुकम्मल निज़ाम: सैयद लईक
तुर्कमानपुर में जलसा-ए-ग़ौसुलवरा व किरात-अज़ान का मुकाबला गोरखपुर। निकट पोस्ट आफिस, चिंगी शहीद तुर्कमानपुर में सोमवार को मरहूम हाजी अली अहमद राईन नक्शबंदी के चेहल्लुम पर जलसा-ए-ग़ौसुलवरा हुआ। बच्चों के बीच नात, किरात व अज़ान का इनामी मुकाबला भी हुआ। जलसा संयोजक इं. हाजी सेराज अहमद कादरी नक्शबंदी ने बच्चों को इनाम से नवाज़ा। इसके […]
ईद मिलादुन्नबी ‘वर्ल्ड पीस डे’ के रूप में मनाने की अपील
गोरखपुर। 19 अक्टूबर को पड़ने वाले ईद मिलादुन्नबी त्योहार के मद्देनज़र शहर की मस्जिदों के इमामों ने बुधवार को अपील जारी की है। जिनसे पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीम भी आम होगी और समाज सेवा भी। जिन पर अमल कर लिया जाए तो आपसी भाईचारा व मोहब्बत में इजाफा होगा और त्योहार […]