गोरखपुरl दीवान बाजार गोरखपुर में एक विशाल भंडारा का आयोजन श्री श्री गणेश पूजा नवयुवक समिति द्वारा किया गया जिस के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के श्री पी डी जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी,मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन,वरिष्ठ शिक्षक डॉ सुशील सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मजूद रहें। राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पी डी जैन ने कहा कि भंडारा आपसी भाईचारे का संदेश देता है । भंडारा श्रद्धालुओं में तमाम लोगों के प्रति श्रद्धा का मान सम्मान बढ़ता है विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद आदि वितरण कराया और समस्त मोहल्ले वासियों को धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में मुख्यतः वरिष्ठ पत्रकार तनवीर अहमद,फैसल अहमद,सैयद रेहान अहमद बबलू ,सुनील शाह, बैजू वर्मा, सुधीर शाह, लक्ष्मण शाह,दादू शाह ,पवन शाह, दुर्गेश कुशवाहा ,अशोक कुमार मिश्रा ,एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता ,बसंत वर्मा, कृष्ण शंकर वर्मा, अनिल जयसवाल, तनवीर अहमद, आदि मौजूद रहे l
Related Articles
उर्स-ए-आला हज़रत : मदरसा हुसैनिया व जियाउल उलूम में हुआ इल्मी मुक़ाबला, मिला ईनाम
आला हज़रत बहुत बड़े मुजद्दिद, मुहद्दिस, मुफ्ती, लेखक व शायर थे: मौलाना जहांगीर गोरखपुर। गुरुवार को मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाज़ार व मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में मुजद्दिदे आज़म आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अलग अंदाज में मनाया गया। मदरसे के छात्रों के बीच जबरदस्त इल्मी मुकाबला हुआ। […]
मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया गया
गोरखपुर: मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया गया
थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाराणसी के विजयी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप वाराणसी के विजयी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित