सिद्धार्थनगर। हुजूर शुऐबुल औलिया का सालाना उर्स 21 अगस्त से तय्यारियों के सिलसिले में मीटिंग, मदरसा के फारिगीन छात्रों को दस्तार व इस्नाद से नवाजा जाएगा। हुजूर शुऐबुल औलिया अल शाह अलहाज मुहम्मद यार अली का 57वां उर्स साबिका रिवायत के मुताबिक इमसाल भी तुज्क व एहतिशाम के साथ 21 अगस्त से मनाया जाएगा, इस मौका पर दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर्रसूल बरांव शरीफ से फारिगुत तहसील 170 छात्रों को दस्तार व सनदे फरागत से नवाजा जाएगा। इस सिलसिले में सज्जादा नशीन खानकाहे फैजुर्रसूल बरांव शरीफ व दारूल उलूम फैजुर्रसूल बरांव शरीफ के नाजिमे आला अल्लामा अबदुल कादिर अलवी की सरपरसती व नायब सज्जादा नशीं व सदर उर्स व जलसा कमेटी मौलाना आसिफ अलवी अजहरी की सदारत में दारूल उलूम के कॉन्फ्रेंस हाल में एक मीटींग हुई, जिस में प्रोग्राम की तय्यारियों पर गौर व खौज़ किया गया। मीटिंग से खिताब करते हुए सज्जादा नशीन अल्लामा गुलाम अबदुल कादिर अलवी ने कहा कि हुकूमत की गाइड लाइन व हिदायत के मुताबिक 21 से 25 अगस्त तक अकीदत व एहतिराम के साथ खानकाह शुऐबुल औलिया के मजार शरीफ पर खिराजे अकीदत पेश किया जाएगा। बरांव शरीफ में उर्स व जलसा दस्तारबंदी में लाखों की तादाद में मुल्क के गोशे गाशे से जाएरीन व मुतवस्सिलीन शिरकत करते हैं इस लिए अकीदतमंदों से अपील की गई है कि कि वह कसीर तादाद में हाजिरी दें। इस मौका पर दारूल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना अली हसन अलवी अजहरी, शैखुल हदीस मौलाना मुहम्मद इस्माईल अलवी व दारूल उलूम के असातज़ा मौजूद थे।
Related Articles
दारुल उलूम फैज़ुर्ररसूल बराव शरीफ में जोश व खरोश के साथ मनाया गया जश्ने यौमे आज़ादी
फजले रसूल/सिद्धार्थनगर आज स्वतंत्रता दिवस के के पावन अवसर पर दारुल उलूम फैज़र्रसूल बराव शरीफ में बहुत ही जोश व खरोश के साथ यौमे आज़ादी का जश्न मनाया गया।वैसे तो अगस्त माह के 11 तारीख से ही भारत सरकार के आदेश अनुसार दारुल उलूम फैज़र्रसूल बराव शरीफ में बिभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो क़ी शुरुआत हो […]
आगरा
कानपुर
गोंडा व बलरामपुर
गोरखपुर
देवरिया व कुशीनगर
प्रयागराज
बरेली
बस्ती
मऊ व आजमगढ़
महाराजगंज
मौसम
लखनऊ
वाराणसी
संतकबीर नगर
सिद्धार्थनगर
हरदोई
मौसम(उ0प्र0): तीन-चार दिन और सताएगी शीतलहर व गलन
गोरखपुर।मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप अभी तीन-चार दिन और रहेगा।प्रदेश के विभिन्न अंचलों में दिन में धूप नहीं निकलने, कुहासे के साथ ठिठुरन और सर्द हवा के संग शीतलहर का प्रकोप जारी है।बीते 24 घंटों के दौरान गोखपुर मण्डल में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। मालूम […]
सिद्धार्थनगर: मारूति सुजुकी एजेंसी पकड़ी का बड़ा फ्रॉड
सिद्धार्थनगर: मारुति सुजुकी एजेंसी पकड़ी का बड़ा फ्रॉड