सिद्धार्थनगर

दारुल उलूम इमाम अहमद रजा बिन्देशरपूर में माह ए रबीउल अव्वल शरीफ का शानदार इस्तिक़बाल

दारुल उलूम इमाम अहमद रजा बिन्देशरपूर, सिद्धार्थनगर में आज माह ए रबीउल अव्वल शरीफ का जोरदार इस्तिक़बाल किया गया।

हालांकि हर साल इस्तकबाल का यह प्रोग्राम चांद देखते ही किया जाता था, मगर इस साल चांद की सुबूत देर रात को मिली, इसलिए यह प्रोग्राम आज बाद नमाज ए जुमआ हुआ।

इस अवसर पर नबी ए करीम सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की बारगाह में सलात व सलाम का नज़राना ए अक़िदत पेश किया गया, दारुल उलूम की ऊंची इमारत पर परचम कुशाई की गई और क़ौम व मिल्लत एवं देश वासियों के लिए अमन व सलामती की दुआ मांगी गई।

इस दौरान बिन्देश्वरपुर की फिजाएं गगनभेदी नारों से गूंज उठी, हर तरफ नारा ए तकबीर व रिसालत और सरकार की आमद!मरहबा के नारे लगे।

दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी ने हमारी आवाज़ को बताया कि 11 और 12 रबी उल अव्वल यानी 18 और 19 अक्टूबर को दारुल उलूम की तरफ से भव्य जुलूस निकाला जाएगा जो कि बिन्देश्रपूर से निकलकर नोडिहवा, डोमिनगढ़, लेदवा, भटिया चौराहा, इमामपुर, सेमरहना, सूरजपुरवा, सरौली कोठी, हसरामपुर लगभग 10 गांव तक जाएगा।

नौडिहवा और डोमिनगढ़ की मस्जिदों में भी सलात व सलाम पढ़कर परचम कुशाई की गई।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *