गोरखपुर। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक कैंप सोमवार को लगाया गया। जिसके तहत कोरोना वायरस से बचाव के लिए छात्रों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के तहत 12 से 15 वर्ष आयु तक के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। वह लोग जो टीके की दोनों डोज लगवा चुके थे उन्हें बूस्टर डोज लगाया गया। टीकाकरण कैंप में लगभग 40 छात्रों का टीकाकरण किया गया। अभियान को सफल बनाने में प्रधानाचार्य नजरे आलम कादरी व लिपिक मोहम्मद नसीम खान ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। यह जानकारी मदरसे के मीडिया प्रभारी मोहम्मद आजम ने दी।