बरेली

बरेली: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दरगाह पर दी हाज़िरी

  • फरमान मियां को उर्स-ए-नूरी व यौमे आज़ादी की दी मुबारकबाद

बरेली शरीफ
आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीकी ने दरगाह आला पहुँचकर दरगाह के 104 साल पुराने संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव व क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद फरमान हसन खान (फरमान मियां) से मुलाकात की। *उर्स-ए-नूरी व यौमे आज़ादी की फरमान मियां को मुबारकबाद दी। बातचीत के दौरान फरमान मियां ने श्री सिद्दीकी को मरकज़-ए-अहले सुन्नत के बुजुर्ग आला हज़रत,मुफ़्ती-ए-आज़म व ताज्जुशशरिया के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जमाल सिद्दीकी ने फरमान मियां को तिरंगा झंडा दिया उन्होंने सभी से यौमे अज़ादी के मौके पर खुशियां मनाए व मिठाई बाँटे। क्योंकि मुल्क को आज़ाद कराने में उलेमा के साथ साथ हज़ारो मुसलमानों का भी अहम रोल रहा है। कितने ही मुसलमानों को अंग्रेजों द्वारा फाँसी पर चढ़ा दिया गया वही सैकड़ों लोगों ने सीने पर गोली खाकर अपना लहू बहाया। लेकिन अपने मुल्क पर आंच नही आने दी। अपने मुल्क से मुहब्बत करना हमारे दीन का हिस्सा है।*
आला हज़रत हुज़ूर ताज्जुशशरिया वेलफेयर सोसायटी के सुब्हान हसन खान,नवाब अरशद हसन खान, ज़ुल्फ़िकार खान,अब्दुल सलाम,असद खान आदि ने जमाल सिद्दीकी का फूल मालाओं से इस्तकबाल किया इसके बाद जमाल सिद्दीकी ने दरगाह आला हज़रत व दरगाह ताज्जुशशरिया पर हाज़िरी देकर गुलपोशी के बाद फातिहा पढ़ी और मुल्क में अमनो अमान की दुआ की। इस मौके पर मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजमल हसन,जावेद मलिक,परवेज़ खान,शावेज़ खान असद खान आदि लोग साथ रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *