गोरखपुर। रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार की ओर से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई।
तिरंगा रैली को मदरसे के प्रबंधक हाजी सैयद तहव्वर हुसैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दीवान बाजार, थवई का पुल, बक्शीपुर, बेनीगंज आदि मोहल्ले से होते हुए मदरसे पर समाप्त हुई।
इस मौके पर मोहम्मद आजम व नवेद आलम ने कहा कि तिरंगा रैली का उद्देश्य है कि भारतवासियों में देश के प्रति प्रेम व सम्मान जागृत करना। मदरसे के छात्रों ने अपील किया कि सभी भारतवासी अपने प्रतिष्ठानों दुकानों व मकानों में राष्ट्रीय ध्वज लगाएं और उसका सम्मान करें। रैली में देशभक्ति नारे एवं देशभक्ति गीतों के जरिए लोगों के अंदर देश के प्रति सम्मान व प्रेम की भावना जागृत की गई।
रैली में प्रधानाचार्य नजरे आलम कादरी, मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, मोहम्मद रियाजुद्दीन, कारी सरफुद्दीन, निसार अहमद, मोहम्मद इदरीश, अबू अहमद, रेयाज अहमद, अनीस उल हसन, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद नसीम खान, आजम, नवेद आलम, हिमायत उल्ला खान, मोहम्मद इस्माइल खान, मोहम्मद हाशिम, वसीम अहमद, अब्दुल हमीद, मोहम्मद तल्हा खान सहित मदरसे के छात्र मौजूद रहे।