- पुरखों ने जान की बाजी लगाकर भारत को कराया आजाद : ईशा मुहम्मद
- आजादी के अमृत महोत्सव से युवाओं को मिलेगी बहुत सारी सौगातें : हाजी कलीम अहमद फरजंद
गोरखपुर। महेवा कृषि उत्पादन नवीन मण्डी में मण्डी सचिव राजीत राम वर्मा के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जिसमें महेवा मण्डी के व्यापारियों की मौजूदगी अमृत महोत्सव को अमृत्व बना रही थी।
इस मौके पर प्याज के व्यापारी ईशा मुहम्मद ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को पूरा देश त्योहार के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को हम लोग खुले वातावरण में मनाकर खुशियां मना रहे हैं। इस खुशी को देने वाले हमारे पुरखों ने अपनी जान को कुर्बान कर भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया।
इस मौके पर आलू के व्यापारी हाजी कलीम अहमद फरजंद ने देश के अमर शहीदों को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव से देश के युवाओं को बहुत कुछ सौगात के रूप में मिलने वाली हैं। उन्होंने कहा कि नयी सदी के भारत में हम सभी को आधुनिकता की ओर अग्रसर होने की जरूरत है।
मण्डी सचिव राजीत राम वर्मा ने सभी व्यापारियों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि देश की आजादी में सभी बलिदान देकर देश को सींचा है।
यात्रा में मण्डी इंस्पेक्टर अंकुश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर पवन सिंह,व्यापारियों में हाजी जान मुहम्मद, नवी मुहम्मद बबलू, शमीम अहमद, आरिफ हुसैन, अवध कुमार गुप्ता, आसिफ अय्यूब, अघया प्रसाद, नौशाद, सोनू निजामुद्दीन, अब्दुल कादीर, सेराज अहमद, रिंकू, वकील चाचा एवं मन्नान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।