- सज्जादानशीन ने लंगर कमेटियों से ज्यादा से ज्यादा लंगर लगाने की अपील।
दरगाह आला हज़रत। बरेली
उर्से रज़वी जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे तैयारियां ज़ोर पकड़ रही है। ज़िला इंतेज़ामिया(प्रशासन) व दरगाह इंतेज़ामिया ने उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारिया शुरू कर दी है। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मिया) को विश्वभर से बड़ी संख्या में उलेमा व अकीदतमंदो के बरेली उर्स में पहुंचने की इत्तेला मिल रही है। दरगाह प्रमुख के निर्देश पर टीटीएस रजाकारों ने उर्स स्थल इस्लामिया मैदान समेत आसपास के स्कूलों का दौरा कर मुफ्ती सलीम नूरी,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,नासिर कुरैशी,औररंगजेब नूरी,ताहिर अल्वी,मंजूर रज़ा,मुजाहिद रज़ा,सुहैल रज़ा,आदिल रज़ा,अरबाज रज़ा,सय्यद माजिद अली, ज़ोहिब रज़ा,कशिफ सुब्हानी,अनस रज़ा आदि ने व्यवस्था देखी। उससे पहले आज नगर निगम से अपर नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि ने भी दौरा किया। वही दूसरी तरफ ज़िलाअधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान समेत प्रशानिक अमले ने कल रात इस्लामिया मैदान से दरगाह आला हज़रत तक मार्गो का निरीक्षण व्यवस्था परखी।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने शहर के मदरसों,मुसाफिरखानो व शादीहाल वालो से जायरीन को अपने यहां ठहराने समेत जिले भर की सभी लंगर कमेटियों से ज्यादा से ज्यादा लंगर लगाने की अपील की ताकि बाहर से आने वाले अकीदतमंदो को आसानी से लंगर मुहैया हो सके। मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया विदेशों से मेहमान हवाई मार्ग के अलावा नेपाल से 15 बसों का काफिला उर्स में शिरकत की सूचना मिल रही है।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434