गोरखपुर। मुफ्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी (मुफ्ती-ए-गोरखपुर), मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी (नायब क़ाज़ी), मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सऊदी अरब में नाच-गाना सिनेमा, कैसीनो को इस तरह से अंज़ाम दिया जा रहा है कि इस्लामिक सल्तनत में सोचा ही नहीं जा सकता है। सऊदी अरब एक तथाकथित इस्लामिक सल्तनत बन कर रह गया है। अब उसने तरावीह की नमाज 20 रकअत को कम करके 10 रकअत करना शुरू कर दिया है। भारतीय उपमहाद्वीप सहित पूरी दुनिया में तरावीह की 20 रकअत नमाज़ पढ़ी जाती है। और सउदी अरब में भी अब तक 20 रकअतें पढ़ी गई हैं। अब ये सऊदी अरब की हुकूमत कह रही है कि 10 रकअत पढ़नी चाहिए। जिससे अब लोगों के बीच यह नया फ़ितना उठेगा और इस्लामी दुनिया में लोगों में मतभेद होगा कि मक्का मदीना में अगर तरावीह की 10 रकअत पढ़ी जाती हैं तो हमें भी 10 रकअत करनी चाहिए। इसलिए हम सऊदी अरब के शासकों से मांग करते हैं कि तरावीह की केवल 20 रकअत पढ़ी जानी चाहिए ताकि शरिया का पालन किया जा सके और शांति और व्यवस्था बनी रहे और लोगों का दिल न टूटे।
Related Articles
इमाम ग़ज़ाली के इल्म का लोहा पूरी दुनिया ने माना: हाफिज़ रहमत
इमाम ग़ज़ाली व काज़ी अयाज़ को किया याद गोरखपुर। सब्ज़पोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार में जुमेरात को हुज्जतुल इस्लाम हज़रत सैयदना इमाम ग़ज़ाली शाफई अलैहिर्रहमां व हज़रत काज़ी अयाज़ मालिकी अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अकीदत से मनाया गया। कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी की गई। मस्जिद के इमाम व खतीब हाफिज़ रहमत अली निज़ामी […]
गोरखपुर: इमामे आज़म अबू हनीफ़ा व इमाम शाफई को उर्स-ए-पाक के जरिए किया याद
गोरखपुर। दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद नार्मल, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार व चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में मंगलवार को हज़रत सैयदना इमामे आज़म अबू हनीफ़ा व हज़रत सैयदना इमाम शाफई रज़ियल्लाहु अन्हु का उर्स-ए-पाक मनाया गया। कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी की गई। दरगाह इमाम अफ़ज़ल बरकाती ने कहा कि हज़रत इमामे आज़म […]
मूए मुबारक की जियारत में उमड़े अकीदतमंद
पैग़ंबर-ए-आज़म ने दुनिया को दिया बेटी बचाओ व शिक्षित होने का संदेश: मुफ़्ती अख़्तर गोरखपुर। पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि के मूए मुबारक (पवित्र बाल) की जियारत सलातो सलाम के बीच रविवार को दीवान बाजार स्थित ख्वाजा नासिर अली के मकान पर बाद नमाज जोहर करवाई गई। जियारत से पहले मिलाद हुई। जिसमें मुख्य अतिथि […]

