सवाल
ज़कात की रक़म से मकान ता’मिर कर के गरीबों को देना हो या उस से दवाई दिलानी हो तो क्या सूरत है?
۞۞۞ जवाब ۞۞۞
ता’मिर करने वाले बिल्डर को ज़कात देने वाले का वकील बना दे के
“हमारी तरफ से आप इन पैसो से मकान बना कर गरीबों को ज़कात में मकान दे दें”
या मेडिकल वाले को कहा जाये के
“आप ज़कात में हमारी तरफ से दवा दे दें” तो ज़कात अदा हो जाएगी।
(अहसनुल फतावा २/१०२ से माखूज़)
و الله اعلم بالصواب
लेखक: मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
उस्ताज़ दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया