मसाइल-ए-दीनीया

वह उज़र जिस की वजह से रोज़ह तोड़ देना जाइज़

सवाल:
वह कौन कौन से उज़र-मज़बूरी है के जिसकी वजह से रोज़ह तोड़ देना जाइज़ है?

۞۞۞ जवाब ۞۞۞

حامدا و مصلیا و مسلما

१. बीमार हो जाए के अगर रोज़ह न तोड़ेगा तो जान खतरे में हो जाएगी या बीमारी बढ़ जाएगी
२.खाना पकाने की वजह से बे हद पियास लगी और इतनी बेताबी हो गयी के अब जान का खौफ है
३.हामिला औरत को कोई ऐसी बात पेश आयी के जिससे अपनी जान या बच्चे की जान का दर है तो इन तमाम सूरतों में रोज़ह तोड़ डालना बेहतर है।

लेकिन जान-बुझ कर किसी ने ऐसा काम किया जिससे रोज़ह तोड़ने जैसी हालत हो जाये तो वह खुद गुनेहगार होगा।
📘मसाइल रोज़ा सफा १७७ बहवाला📕बहिश्ती ज़ेवर ३/१७

و الله اعلم بالصواب

लेखक: मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
उस्ताज़ दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *