बिहार

दरभंगा एयरपोर्ट ने उड़ान योजना में बनाया रिकॉर्ड

दरभंगा: 9 नवंबर, हमारी आवाज़

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गयी उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट ने रिकॉर्ड बनाया है। पैसैंजर ग्रोथ में यह देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला एयरपोर्ट बन गया है। आठ नवंबर, 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू की गयी थी। एक साल में सवा पांच लाख से अधिक यात्री हवाई सेवा का लाभ उठा चुके हैं। कोरोना महामारी के बावजूद पहले सात महीने में ही यात्रियों की संख्या ढाई लाख के पार चली गयी थी। सोमवार को पहली सालगिरह पर 16 फ्लाइट से 2411 लोगों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया। शुरुआती दौर में लोगों ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि कई सुविधाओं के अभाव के बावजूद यहां का एयरपोर्ट भुवनेश्वर व रायपुर जैसे शहरों के एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ देगा। दरभंगा एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान शुरू होने के बाद से ही दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी व अररिया के यात्रियों का कई शहरों तक का सफर आसान हो गया। पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा व सुपौल से भी काफी संख्या में यात्री नई दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता व अहमदाबाद तक की यात्रा करने यहां पहुंच रहे हैं। नेपाल के तराई इलाकों से भी बड़ी संख्या में यात्री दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे हैं। दुबई, कतर आदि जगहों पर काम करने वाली दरभंगा जिले की बड़ी आबादी को भी व्यावसायिक उड़ाने शुरू होने से काफी लाभ पहुंच रहा है।

78 एकड़ जमीन की मिली स्वीकृति:
बता दें कि फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट का संचालन भारतीय वायुसेना के कैंपस में हो रहा है। इसके लिए भारतीय वायुसेना से पांच साल का करार किया गया है। अब राज्य सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट को स्थानांतरित करने के लिए 78 एकड़ जमीन की स्वीकृति दे दी है। जमीन की तलाश भी शुरू कर दी गयी है। जमीन अधिग्रहण के बाद नए सिरे से दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा। वर्तमान में यहां कई आवश्यक सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को परेशानी हो रही है। पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान नहीं रहने से यात्रियों को टर्मिनल भवन तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। शेड नहीं होने से तेज धूप और बरसात में भी दिक्कत होती है। रनवे पर कई आवश्यक उपकरण नहीं लगे होने से रात में विमानों का परिचालन नहीं हो पा रहा है। हवाई अड्डे के नयी जगह पर स्थानांतरित होने से इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। एयरपोर्ट के डायरेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना के सहयोग से अभी तक सवा पांच लाख से अधिक यात्री हवाई सेवा का लाभ उठा चुके हैं। इसके लिए सभी यात्रियों को धन्यवाद। दरभंगा एयरपोर्ट के विकास का काम जारी है। आगे भी इसके विकास का काम चलता रहेगा। इसके विकास के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *