जिलाधिकारी महोदय द्वारा 13.04.2022 को सिरदला प्रखंड अंर्तगत अब्दुल पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदवारा का स्थलीय निरीक्षण किया गया है जिसमें *जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-सह- प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जमाल मुस्तफा* साथ थे। विद्यालय स्तर पर कतिपय लापरवाही /अनियमितता के कारण जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने हेतु आदेश दिया गया है।13.04.2022 को किसी के द्वारा वीडियो को Edit कर शिक्षा विभाग से जोड़कर जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबद्ध करते हुए साजिश के तहत 29 सेकंड का वीडियो 05.05.2022 को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल किया जा रहा है जो बिल्कुल निराधार और अप्रासंगिक है।शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी उक्त वायरल वीडियो का जोरदार विरोध करते हैं और उक्त तथ्यों का निंदन के साथ खंडन करते हैं । जिनके द्वारा भी उक्त कृत्य रकिया गया है शिक्षा विभाग उसपर अनुशासनिक कारवाई का अनुरोध करता है।
शिक्षा विभाग,नवादा के सभी पदाधिकारी एवंकर्मीगण इस फर्जी वीडियो की भरपूर निन्दा करता है।