मधुबनी में मुखिया प्रत्याशी का वादा
10वीं में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्रों को 11 हज़ार
मधुबनी
मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के तरैया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी का घोषणा पत्र से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, तरैया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ने अपने घोषणा पत्र में छात्र और छात्राओं के लिए बड़ी घोषणा की है। 15 नवंबर को मधवापुर प्रखंड में चुनवा होना है।
सभी प्रत्याशी अपना दम-खम लगा रहे हैं। तरैया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सतीश चन्द्र झा ने अपने घोषणा पत्र में 10वीं के छात्र और छात्राओं के लिए घोषणा जारी किया कि जो भी छात्र और छात्राओं 10वी में प्रथम श्रेणी से पास होंगे। उन बच्चे को आगे की पढ़ाई के लिए 11हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
मुखिया प्रत्याशी सतीश चन्द्र झा ने अपने इस घोषणा के पीछे का उद्देश को लेकर बताया कि हमारा गाव सुदूर देहात इलाकों में है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों परेशानियों का सबब बना हुआ रहता है। 11हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर बच्चे को प्रोत्साहित करने का काम कर रहा हूं।