राष्ट्रपति ने कहा कि यह सम्मान देश के अन्य जिलों में विकास की गति तेज करने में होगा अनुकरणीय
मोतिहारी /
नई दिल्ली, विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को जल संरक्षण एवं प्रबंधन क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया है।
जिले भर में जल संरक्षण एवं प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु सम्मानित जिलाधिकारी को उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह के साथ-साथ सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जिले के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है। वहीं इस उपलब्धि से सभी जिलेवासी में हर्ष का माहौल है।
बता दें कि मोतिहारी जिले भर में जल संरक्षण एवं प्रबंधन क्षेत्र में लघु जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, नगर एवं विकास विभाग के समेकित प्रयास से बेहतर कार्य किए गए हैं। वहीं डीएम श्री अशोक के नेतृत्व में
535 जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
पोखर, आहार पाइन के जीर्णोद्धार के कुल 1636 कार्य लिए गए। नदी जीर्णोद्धार के 3 कार्य लिए गए। प्रत्येक ग्राम में एक तालाब योजना अंतर्गत 315 तालाबो का सौंदर्यीकरण किया गया है। जबकि मोतिहारी की धरोहर मोतीझील में वाटर स्पोर्ट्स की शुरूआत हुई। जबकि
290 सरकारी इमारतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल के किनारे बड़ी संख्या में सोख्ता बनाये गए। 1632 फार्म पोंड एवं 3 चेक डैम बनाये गए।
29 लाख पौधारोपण कराया गया।