दिल्ली

सोशल मीडिया डेस्क ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का “नबी-ए-रहमतﷺ ट्विटर ट्रेन्ड रहा सफल

आशिक़ान-ए-रसूल ﷺ ने मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सीरत के पैग़ाम को आम किया: मौलाना उमरैन महफ़ूज़ रहमानी

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (प्रेस विज्ञप्ति) : हुज़ूर ﷺ की शिक्षाओं और सीरत-ए-तय्यबा (पाक सीरत) को आम करने के लिए सोशल मीडिया डेस्क ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से 11 रबी-उल-अव्वल ब-मुताबिक़ 18 अक्टूबर 2021 ई0 दिन सोमवार सांय सात बजे “नबी-ए-रहमत ﷺ ट्विटर ट्रेन्ड” चलाया गया। इस मुहिम में भारतीय मुसलमानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और हुज़ूर ﷺ से अपनी अक़ीदत और मुहब्बत का सबूत देते हुए शुरू होते ही उसे दूसरे नम्बर पर पहुँचा दिया और स्पष्ट तौर पर यह सन्देश दिया कि हुज़ूर ﷺ सम्पूर्ण मानवता के लिए रहमत बना कर भेजे गए थे, आप ﷺ ने मनुष्यों को मानवता का पाठ पढ़ाया, उत्पीड़न का सर्वनाश करके अद्ल और न्याय प्रणाली स्थापित की। आप ﷺ के जीवन का प्रत्येक हिस्सा अनुकरणीय है, जिसका अनुकरण करने और दूसरों तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इस ट्विटर ट्रेन्ड में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया और एक लाख पचपन हज़ार से अधिक ट्वीट किए गए, विशेष तौर पर प्रतिष्ठित विद्वान हज़रत मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी, हज़रत मौलाना उमरैन महफ़ूज़ रहमानी, हज़रत मौलाना सलमान बिजनौरी, मौलाना महमूद दरियाबादी, असदुद्दीन ओवैसी, डॉक्टर अस्मा ज़हरा साहिबा, डॉ. मुफ़्ती यासिर नदीम अलवाजिदी, मुफ़्ती इस्माईल क़ासमी, मौलाना मेहदी हसन ऐनी, मौलाना अब्दुल मलिक मुगीसी, मौलाना नाज़िश हुमा क़ासमी, मौलाना हनीफ़ अहरार क़ासमी, इम्तियाज़ जलील, ख़ालिदा परवीन, आईएएस मुहम्मद मोहसिन, सलमान अहमद, सैय्यद अज़हरुद्दीन, रज़ा ख़ान, नरगिस बानो, वली रहमानी के अतिरिक्त जमीयत उलेमा हिन्द और एसआईओ जैसे संगठनों ने इस अवसर पर सहयोग प्रदान किया, इनके अतिरिक्त भी विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तित्वों ने इस सिलसिले में सहयोग दिया और ट्वीट्स किये। इस अवसर पर बोर्ड के सचिव और सोशल मीडिया डेस्क के कन्वेनर हज़रत मौलाना मुहम्मद उमरैन महफ़ूज़ रहमानी ने सभी प्रतिभागियों का शुक्रिया अदा किया और फ़रमाया कि हुज़ूर ﷺ को अल्लाह तआला ने दोनों जहानों के लिए रहमत बना कर भेजा। हुज़ूर ﷺ की पाक ज़िन्दगी के किसी भी पहलू पर रोशनी डालें उसमें ख़ैर (भलाई)ही ख़ैर और रहमत ही रहमत नज़र आएगी। हज़रत मुहम्मद ﷺ की रहमत व शफ़क़त किसी विशेष वर्ग के लिए नहीं बल्कि संसार की प्रत्येक वस्तु आप ﷺ की रहमत से लाभान्वित हो रही है। इंसानों की दुनिया, जिन्नातों की दुनिया, पेड़-पौधों की दुनिया, जानवरों की दुनिया, निर्जीव वस्तुओं की दुनिया अर्थात् प्रत्येक दुनिया जो हमारे ज्ञान में है और जो हमारे ज्ञान से परे है, रहमत-ए-दो’आलम ﷺ की रहमत से लाभान्वित हो रही है। मौलाना रहमानी ने फ़रमाया आप ﷺ अल्लाह तआला के आख़िरी नबी और समस्त संसार के लिए रहमत होने के साथ-साथ एक महान क्रांति के संस्थापक और मानव-जाति के रक्षक हैं। दुनिया को आज भी नबी रहमत-उल-लिल-आलमीन ﷺ के महान आदर्शों की आवश्यकता है और यदि दुनिया शान्ति स्थापित करना चाहती है तो अंततः उसे इसी ओर आना पड़ेगा और रसूल-ए-करीम ﷺ के सर्वोत्तम मार्ग का पालन करना पड़ेगा। मुसलमानों को चाहिए कि वह हुज़ूर ﷺ के सन्देश और आपकी पवित्र शिक्षाओं को आम करने का प्रयास करें, यह उनकी मौलिक ज़िम्मेदारी है। मौलाना रहमानी ने इस बात की आशा ज़ाहिर की है कि आगामी ट्विटर ट्रेंड में मुस्लिम भाई बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने दीनी व मिल्ली कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *