गोरखपुर। बसंतपुर के रहने वाले नबी हुसैन के पुत्र मोहम्मद काशिफ ने क़ुरआन-ए-पाक मुकम्मल पढ़ लिया। जिस खुशी में मिलाद की महफिल हुई।
महफिल में फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग के इमाम मौलाना अनवर अहमद तनवीरी ने कहा कि क़ुरआन का पैग़ाम पूरी इंसानियत के लिए है। क़ुरआन को पढ़ें, समझें और उस पर अमल करें। जो क़ुरआन पढ़ता है अल्लाह उसे हिदायत दे देता है। क़ुरआन-ए-पाक मोमिनों के लिए शिफा है। बच्चों को क़ुरआन जरूर पढ़ाएं ताकि आपका बच्चा हलाल और हराम, सही और गलत में फर्क कर सके। महफिल में शहजाद अहमद, एजाज अहमद, अहमद हुसैन, साहिल, सैफ आदि शामिल हुए।