डेडबॉडी लेकर दिल्ली से बिहार जा रही थी एम्बुलेंस
संतकबीरनगर: 18 Sep, हमारी आवाज़
खलीलाबाद शहर कोतवाली के NH28 बुद्धा कला पेट्रोल पंप के निकट आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जहां खड़े कंटेनर में पीछे से एंबुलेंस घुस गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस डेड बॉडी लेकर दिल्ली से बिहार जा रही थी, एंबुलेंस अभी खलीलाबाद पहुंची ही थी कि नेशनल हाईवे 28 पर बुध कला पेट्रोल पंप के निकट एक खड़े कंटेनर से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए हैं और 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।