इंदौर। युवाओं में समाजिक सरोकार बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें सामाजिक दायित्व सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में क्षत्रिय करणी सेना युवा प्रकोष्ठ में छात्र शक्ति रौनक ठाकुर को प्रदेश अध्यक बनने पर मोहसिन_फाउंडेशन द्वारा खजराना में स्वागत किया गया। इस मौक़े पर मोहसिन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक मोहसिन पटेल (बा साहब), नाहरशाह वली दरगाह कमेटी के सदर डॉ रिज़वान पटेल, खजराना व्यापारी एसोसिएशन के संस्थापक इफ़्तेख़ार गुड्डू, समाजसेवी शेख मेहमूद सिटीज़न, अबरार खान, बाबू मनिहार आदि ने करणी सेना के नवनियुक्त युवा अध्यक्ष रौनक ठाकुर का साफा बांधकर पुष्पमालाओं व गुलदस्तों से स्वागत किया।
