इंदौर। संगीत सरोवर संस्था एक खास कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जाल सभागृह पर 17 अक्टूबर की शाम “मन मोहिनी” संगीत कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे भारतीय सिनेमा की चार अभिनेत्रियां मधुबाला, नूतन, वैजययंती माला और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गीत पेश किए जाएंगे। जिसमे गायिका शुभांगी पारोलकर, मंजू रावत, रितिका मालवीय, सविता कोटस्थाने और गायक कलाकार में राजेश भावसार, दीपक देशपांडे , रविकुमार शर्मा और सचिन वाघ अपनी प्रस्तुति देंगे। !संगीत संयोजन अभिजीत गौड़ का रहेगा। संचालन सतीश पांडे करेंगेl कार्यक्रम सभी के लिए खुला है l सभी संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित है।
