कई जगह देखने में आ रहा है के जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर इस्लामी के झंडे की जगह कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर कलमा लिखा झंडा अपने घरों में लगाये हुए हैं, आपको ये जानकारी होना चाहिए के ये राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है, तिरंगे के बिच से अशोक चक्र हटा कर उसपर कलमा लिखवाकर उसे जुलूस में लेकर हरगिज़ न निकलें। इससे न सिर्फ आप पर FIR दर्ज हो सकती है बल्कि कुछ न्यूज़ चैनल वाले इसे बढ़ा चढ़ा कर कौम को बदनाम भी कर सकते हैं। इससे पहले कर्नाटक में ऐसा हो चुका है, आप लोग जागरूक बने इस मैसेज को गम्भीरता से लें और दूसरे ग्रुप में भी शेयर करें, और जो ऐसा करे उसे तत्काल वहीं रोकें। शहर में हुड़दंग न करें जुलूसे मोहम्मदी में इत्मिनान से चलें और बम पटाख़ों से परहेज करें l नौजवानों ! याद रहे गलती कोई करेगा भुगतना पूरे घर वालों को करना पड़ेगा।
