इंदौर। पुरनूर चेहरों के साथ जेद्दा से हाजियों का 16वां कारवां वतन लौटा तो उनका गर्मजोशी से इस्तक़बाल किया गया। यह खुशगवार नज़ारा इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर हाजियों की वापसी पर देखा गया। इस मौके पर परिजनों की आंखे खुशी से छलक रही थी। हाजियों का गुलपोशी से स्वागत करते हुए परिजन भावुक हो उठे। इस मौके पर इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख, डॉक्टर रिज़वान पटेल, सद्दाम पठान ने वतन वापसी पर सभी हाजियों का स्वागत किया। हज कमेटी के जिलाध्यक्ष राशिद शेख ने बताया इंदौर एयरपोर्ट पर 16 वें दिन हज का फर्ज अदा कर इंडिगो एयरलाइन्स से 80 हाजियों की आमद हुई। जिसमें 39 पुरुष और 41 महिलाएं इंदौर आईं। हज इंतज़ामात को लेकर तमाम मुसाफिरों ने हज कमेटी और प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी का शुक्रिया अदा किया।
Related Articles
हज मुसाफिरों की आमद से गुलज़ार हुआ एयरपोर्ट
हज मुसाफिरों की आमद से गुलज़ार हुआ एयरपोर्ट
इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू युवक से की थी शादी, अब सास ने 2 महीने के बेटे सहित ज़िन्दा जला डाला
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सास ने 2 महीने के पोते और बहू को जिंदा आग के हवाले कर दिया है।इस घटना में दोनों गंभीर रुप से झुलस गए। दरअसल करिश्मा नाम की लड़की ने मुस्लिम धर्म छोड़कर एक हिंदू युवक से 2 साल पहले शादी […]
भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन 3 से 5 दिसम्बर को मथुरा में
इंदौर। देशभर के मुद्रा विद्वान और संग्राहक 3 से 5 दिसम्बर को मथुरा में आयोजित भारतीय मुद्रा परिषद के 106वे वार्षिक सम्मेलन में पहुंचेंगे। यहां मुद्रा जगत की चुनौतियाँ विषय पर व्याख्यान होगा। जिसमें इंदौर के मुद्रा स्कॉलर गिरीश शर्मा “आदित्य” भी व्याख्यान देंगे। गौरतलब रहे गिरीश शर्मा इस 106 साल पुराने संगठन की राष्ट्रीय […]