(ताहिर कमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट)
इंदौर। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन वक़्फ़ कमेटी की जानिब से सीआरपी लाइन स्थित अंजुमन हॉल में स्कूली बच्चों के सुनहरे मुस्तक़बिल के लिए के लिए स्कूल कोर्स की कॉपी किताबें तक़सीम की गयी। अंजुमन मुस्लेमीन वक़्फ़ कमेटी के सदर सैयद शाहिद अली ने बताया शहर भर के विभिन स्कूल के बच्चों को हर साल संस्था द्वारा सैकड़ों बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम की किताब-कॉपियां बांटी जाती है। कार्यक्रम में बतौर खास मेहमान काज़ी-ए-शहर अबुल रेहान फ़ारूक़ी साहब ने शिरकत की। इस मौके पर विशेष अतिथि मौलाना आरिफ साहब, मुनीर अहमद, सूफी इमरान बाबा, समाजसेवी शाहनवाज़ मलिक, माजिद हुसैन, हाजी असलम गहलोत, इस्माइल खान, अनवर खान सर, इरफान पहलवान, सगीर अहमद, सजिद खान गुड्डू, शाहिद बेग सर, हुसैन पहलवान,अनवर टापिया, शहज़ाद टेंट वाले, नईम खान, सादिक़ हुसैन, वाहिद नूर, इक़बाल नूर भी मौजूद थे। काज़ी अबुल रेहान फारूकी ने कहा इस्लाम में इल्म हासिल करने की बहुत अहमियत है। क़ुरआन का पहला लफ्ज़ इक़रा नाज़िल (अवतरित) हुआ जिसका मतलब पढ़ना है। इसलिए बच्चों की तालीम व तरबियत पर ज़ोर दें। काज़ी रेहान फ़ारूक़ी ने लोगों से फिजूलखर्ची नहीं करने की अपील करते हुए कहा एक-एक पैसे को बचाना है और बच्चों को पढ़ाना है। अपने घर की औरतों को भी फिजूलखर्ची नहीं करने की सख्त हिदायत दे। यह पैसा बचाकर गरीब बच्चों की कॉपी-किताब व तालीम पर खर्च करें। सूफी इमरान बाबा ने कहा आर्थिक रूप से सक्षम लोगों की ज़िम्मेदारी है कि कोई बच्चा आर्थिक रूप से असमर्थ रहने की वजह से पढ़ाई से वंचित न रहे। कार्यक्रम का संचालन सैयद शाहिद अली ने किया। मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।