बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के देवा रोड स्थित मुख्य विकास अधिकारी के आवास के सामने उम्मीद किरण रिहैबिलिटेशन सेंटर एंड दिव्यांग बच्चों के स्पेशल स्कूल का फीता काट कर उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप द्वारा किया गया। उद्घाटन से पूर्व संस्था की अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव एवं दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने गोप का गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा दिव्यांग तुषार श्रीवास्तव ने गोप का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री गोप ने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कर उनके हालचाल पूछे तथा स्कूल के क्रियाकलापों का निरीक्षण भी किया।
उद्घाटन के उपरांत पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार संस्था दिव्यांग बच्चों को प्यार दुलार के साथ शिक्षित कर रही है, साथ ही उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत कर रही है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है उन्होंने संस्था को अस्वस्थ किया कि भविष्य में कभी भी किसी प्रकार की भी समस्या हो तो उन्हें अवश्य अवगत कराएं उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर मौजूद लोगों में श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव,दिलीप कुमार श्रीवास्तव,हशमत अली गुड्डू ,संतोष रावत,वीरेंद्र मौर्य, सानू सलमानी,राजू सिंह,अरिंदम चतुर्वेदी, तुषार श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव ,सरला सिंह, कल्पना श्रीवास्तव ,लक्ष्मी ,मंजू यादव हिमानी श्रीवास्तव ,सहित दिव्यांग बच्चों के साथ उनके माता-पिता उपस्थित रहे।