बरेली

बरेली: उर्से रज़वी की तैयारियों के संबंद्ध में डीएम ने की बैठक, यातायात व सुरक्षा समेत कई बिंदुओं पर चर्चा

बरेली शरीफ
आज कलेक्टेट सभागार में 104 वे उर्से रज़वी की तैयारियों के संबद्ध में जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शाम 5 बजे बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस् अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज समेत दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की ओर से प्रतिनिधि मंडल शामिल रहा। दरगाह से गये मुफ्ती सलीम बरेलवी ने सबसे पहले उर्से रज़वी का महत्व और आला हज़रत का सभी अधिकारियों को परिचय कराया। इसके बाद दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन की ओर से गत वर्षों के उर्स में प्रशासन द्वारा किये गए कार्यो का मुफ्ती सलीम बरेलवी ने शुक्रिया अदा किया। इसके बाद प्रशानिक अधिकारी हाजी जावेद खान ने विस्तार से एक एक बिंदु पर चर्चा की। नगर निगम,स्वास्थ्य, बिजली,सफाई,पानी,शौचालय,वुज़ू के लिए टोटियों,यातायात,सुरक्षा संबंधी कार्य कराने की मांग की। कुल के दिन गत वर्षो की भांति निर्बधित अवकाश की कराने, दरगाह व उर्स परिसर पर प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की। आखिर में डीएम व कप्तान साहब ने सभी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गत वर्षों से बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। दरगाह से गये प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि विश्व विख्यात उर्स के लिए उनके स्तर से हर सम्भव कोशिश की जाएगी कि देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन की किसी परेशानी का सामना न करना पढ़े। औरंगजेब नूरी,शाहिद नूरी,नासिर कुरैशी,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी,खलील क़ादरी ने भी सुझाव रखें। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स से संबधित पुलिस,प्रशासन,नगर निगम,स्वास्थ्य,बिजली,शिक्षा,संचार आदि विभाग के अधिकारी शामिल रहे। जिसमे सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी,ट्रैफिक,सीओ के अलावा दरगाह की ओर से मुफ़्ती सलीम नूरी,हाजी जावेद खान,शाहिद नूरी,परवेज़ नूरी,नासिर कुरैशी,औररंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी,शान रज़ा,मंज़ूर रज़ा,खलील क़ादरी,तारिक सईद,मुजाहिद बेग,मंज़ूर रज़ा,अमान रज़ा,इशरत नूरी आदि लोग शामिल रहे।

नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *