गुलाम नबी आजाद के भविष्य को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है। खबर है कि वह जल्दी जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी भी बना सकते हैं। फिलहाल, पार्टी के नाम और सदस्यों को लेकर जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आजाद ने गुरुवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वह काफी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पद्मभूषण आजाद ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी बनाने की बात कही है। हाल ही में उन्होंने अपने समर्थकों से कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। खास बात है कि वह इससे पहले भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली थी।