गोरखपुर चुनावी हलचल

ए आई एम आई एम कार्यकर्ताओं की महानगर कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक संपन्न

गोरखपुर! आज दिनांक 19.09.2021 को ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन महानगर गोरखपुर की एक कार्यकर्ता बैठक महानगर के कैंप कार्यालय रसूलपुर गोरखपुर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट शोएब खान सिमनानी (महानगर अध्यक्ष) ने की एवं संचालन ज़िला प्रमुख महासचिव मोहम्मद क़ैस अंसारी ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विशेष न्यायाधीश एस. नसीम अली साहब मौजूद रहे। बैठक में महानगर के सभी साथियों ने महानगर गोरखपुर के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष एडवोकेट शोएब खान सिमनानी का माला पहनाकर तालियों से ज़ोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि के पूर्व न्यायाधीश एस नसीम अली मैं अपने विचार रखते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष में एक ऐसी पार्टी की जरूरत है जो आपकी बात करे, मज़लूमों का सहारा बने और भारत के मुसलमानों, दलितों, गरीबों पिछड़ों के हक की लड़ाई सही मानो में लड़े और यह सारी ख़ासियत सांसद एवं बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब में है और उनकी पार्टी में है इस दौर में एम आई एम की बहुत सख्त जरूरत है हम सब को चाहिए कि हम लोग असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करें और सरकार में भागीदार बनें। एडवोकेट शोएब खान सिम्नानी महानगर अध्यक्ष गोरखपुर ने साथियों के मशवरे से कुछ लोगों को मनोनीत किया बाकी पूरी महानगर की कमेटी को भंग कर दिया जिला प्रमुख महासचिव मोहम्मद क़ैस अंसारी अल्ताफ हुसैन सिद्दीकी उर्फ आज़म भाई ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए हम लोग मिलजुल कर काम करेंगे तो पार्टी बहुत मजबूत होगी। वजीउल्लाह अंसारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद समानांतर है प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश अनुसार काम करने की आवश्यकता है ताकि सांसद एवं वरिष्ठ असदुद्दीन ओवैसी का हाथ मजबूत हो।
आज मोहम्मद उमर खान, दिलदार हुसैन खान, वरिष्ठ अधिवक्ता एजाज़ खान, अधिवक्ता शफीउल्लाह खान, को महानगर अध्यक्ष एडवोकेट शोएब खान सिम्नानी ने महानगर का प्रभारी बनाया, मोहम्मद सद्दाम को महानगर का सचिव बनाया गया, सानू ख़ान को महानगर मीडिया प्रभारी बनाया गया, हसन कमाल को वार्ड नंबर 22:00 का जयपुर का वार्ड अध्यक्ष बनाया गया, मोहम्मद वसीम उर्फ मास्टर उर्फ पप्पू भाई को महानगर महासचिव बनाया गया, रियाज खान (कोलिया) को महानगर प्रवक्ता बनाया गया, अब्दुल कयूम साहब को वार्ड नंबर 55 लहलादपुर का अध्यक्ष बनाया गया बैठक में मुख्य रूप से, मुन्ने भाई, मोहम्मद सारिम, सानू तुर्कमानपुर, कुमारी पिंकी, विकास दुबे, तनवीर खान आशिक फरीद खान मोहम्मद हारून शहबाज करीम सदरे आलम अंसारी फरीद खान सद्दाम हुसैन राज मोहम्मद मोहम्मद कैफ मोहम्मद इमरान अब्दुल हसन इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे। एडवोकेट शोएब खान सिम्नानी महानगर अध्यक्ष गोरखपुर ने बताया कि आज जिन लोगों को पद दिया गया उनके अलावा गोरखपुर महानगर की पूरी टीम भंग कर दी गई है अब फिर से मनोनयन होगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *