कटनी/मध्य प्रदेश: नईमुद्दीन फैजी
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर दारुल उलूम बरकाते गरीब नवाज अहमद नगर कटनी मे जश्ने आजादी पूरे धूम धाम से मनाया गया । मदरसा के सारे स्टाफ ने मिल कर शान के साथ ध्वजारोहण किया। सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले मुजाहिदीन आजादी को शिद्दत से याद किया गया। कौमी तराना सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा गाया गया। मिठाई बांटी गई। मदरसा में प्रबंधक हाजी अखतर हुसैन कादरी ने ध्वजारोहण किया। कौमी तराना गाया गया। इस अवसर मुफ्ती नईमुद्दीन फैजी बरकाती(प्रिंसिपल) कारी नूरुल हुदा पैकर,मौलाना महताब नूरी, हाफिज तौफीक अहमद ,सुहैल नूरी मोअज्जिन और बच्चे मौजूद रहे।