इंदौर। आर्थिक रूप से कमज़ोर, गरीब व ज़रूरतमंद बेटा-बेटी की शादी में आसानी के मक़सद से खजराना नायता पटेल समाज के बड़े समाजसेवी रहे मरहूम यासीन पटेल उस्ताद मीठा सेठजी की बरसी पर 11 जोड़ों के घर बसाए जाएंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में भोपाल, सोनकच्छ, देवास सहित इंदौर के कुल 11 जोड़ों की शादी शरीयत के दायरे में होगी। मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र हार्डिया होंगे। आयोजक इस्लाम पटेल सेठ और तैय्यब पटेल उस्ताद ने बताया खजराना स्थित रॉयल गार्डन पर समाजसेवी मरहूम यासीन उस्ताद की याद में आयोजित सामूहिक शादी सम्मेलन में सभी जोड़ों को पवित्र क़ुरआन शरीफ और घर गृहस्थी का ज़रूरी सामान बतौर तोहफा दिया जाएगा। तैय्यब पटेल ने कहा कि किसी भी गरीब परिवार के लिये अपनी बेटी का विवाह करना बहुत चुनौती से भरा होता है। मरहूम यासीन पटेल गरीबों के हित के बारे में बहुत सोचते थे। इसलिए उनसे प्रेरणा लेकर हमने गरीब परिवार सहित अन्य जरूरतमंद लोगों की शादी की चिंता को दूर करने का बीड़ा उठाया और इसी मक़सद से पिछले तीन वर्षों से सामूहिक शादी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
Related Articles
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने किया ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने किया ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण
तैबा कॉलेज के छात्र एम०पी० बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत हुए पास
इंदौर: 29 (तौसीफ अहमद) अप्रैल जामिआ मरकजुस्सकाफतिस्सुन्निया, केरला की शाख तैबा कॉलेज, इंदौर के तलबा ने मुकम्मल आलिम कोर्स की तालीम हासिल करने के साथ-साथ मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के इम्तिहान में अपने इब्तिदाई दौर 2018 से लेकर अब तक मुसलसल 100फीसद कामयाबी हासिल की है। इस बार 10वीं क्लास में कुल […]
घोर कलयुग: पत्नी के मायके जाने के बाद अपनी शिष्या संग रंगे हाथों पकड़ा गया जितेंद्र महाराज
कथावाचक जितेंद्र महाराज की पत्नी अपने मायके गयी थी, मौका देखकर कथावाचक ने कमरे पर अपनी शिष्या को बुलाया, कथावाचक की पत्नी को जैसे ही पता चला (शक हुआ) वह घर पहुंची और अपने पति को रंगे हाथ दूसरी महिला के साथ पकड़ा बदतमीजी देखिए कि बुलाई गई महिला ही कथावाचक की पत्नी और महिला […]