आज सुबह 8 बजे दारुल उलूम जियाउल उलूम, परसा उर्फ अगलहवां ककरही में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया था। दारुल उलूम के प्र०अध्यापक मुफ्ती मुहम्मद शोऐब रजा निजामी और स़दर शोएबा-ए-हिफ्ज़ मुफ्ती नूरुल हसन अमजदी ने झंडा फहराया। दारुल उलूम की भव्य इमारत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ राष्ट्रगान गाया गया और बच्चों के बीच स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाली गयी। बाद में बच्चों को मिठाई आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मदरसे के शिक्षक, छात्र एवं मदरसा कमेटी के सदस्यगण सहित गांव के प्रमुख लोग उपस्थित थे।