गोरखपुर

गोला ब्लॉक के कोहड़ी ग्रामसभा मे ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर सीख रहे बालक की मृत्यु

गोला: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 29 Dec// गोला ब्लॉक के कोहड़ी ग्रामसभा मे ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर सीख रहे बालक की मृत्यु हो गई|
सूत्रों ने बताया की गोला ब्लॉक के कोहड़ी ग्रामसभा के पूर्व प्रधान का भतीजा चंदौली चौराहे पर स्थित अपनी दुकान से वापस घर आ रहा था तभी अचानक चन्दौली लमतिया गाँव के बीच नहर पर टैक्टर अनियंत्रित हो कर पलटने से बुरी तरह से घायल हो गया आनन फानन मे गोला पी एच सी ले जाया गया जहा पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया|

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *