बाराबंकी

बाराबंकी: तिरंगा यात्रा एवम घर-घर लगाये राष्ट्रीय ध्वज का आयोजन

बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)राम नगर विधानसभा अंतर्गत 75 वीं आज़ादी के जश्न में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर 09 से 15 अगस्त तक हर घर फैराये राष्ट्रीय ध्वज के मोके पर तिरंगा यात्रा एवम घर-घर लगाये राष्ट्रीय ध्वज का आयोजन विधायक फ़रीद महफूज़ किदवाई एवम ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा के नेतृत्व में किया गया। यात्रा का शुभारंभ राम नगर विधायक फ़रीद महफूज़ किदवाई ने ग्राम मरकामऊ में हरी झंडी दिखाकर किया उसके बाद ग्राम मरकामऊ, तिकुरी,मोहद्दीपुर, रानीपुरवा,मुडिया डीह, सिरोली गुंग,बीहड़ सनावा, पारस आदि गांवों में पहुंच कर घर-घर लगाओ तिरंगा के तहत घर घर राष्ट्रीय ध्वज लगवाने के काम किया।
इस दौरान फ़रीद ने कहा कि हम सभी आजादी का 75वां वर्ष धूम-धाम से मना रहें है सभी से अनुरोध है कि अपने अपने कार्यालयों, घरों में तिरंगा झण्डा अवश्य लगाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा,फैज़ान किदवाई,लल्लन वर्मा,जिला पंचायत सदस्य विजय यादव,शाबान,अखिलेश यादव,प्रधान अनन्तराम यादव,राम सिंह वर्मा,प्रधान राम केदार,प्रधान पंकज यादव,दिग्विजय, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *