बाराबंकी

स्वर्गीय अनिल यादव छात्र नेता थे अपने संघर्षों की बदौलत उन्होंने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी: गोप

  • समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता पूर्व महामंत्री स्मृतिशेष अनिल यादव की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में जरूरतमंद मरीजों को फल वितरित करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के जिला हॉस्पिटल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता पूर्व महामंत्री स्मृतिशेष अनिल यादव की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में जरूरतमंद मरीजों को फल वितरित करने के उपरांत जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वर्गीय अनिल यादव की याद में आयोजित विचार गोष्ठी में सम्मिलित होकर स्वर्गीय अनिल यादव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से स्वर्गीय अनिल यादव जी द्वारा पार्टी के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्वर्गीय अनिल यादव छात्र नेता थे अपने संघर्षों की बदौलत उन्होंने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी। बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्वर्गीय राम सेवक यादव जी की विरासत को आगे बढ़ाते रहे आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा जिन्दा रहेंगी।हम उन्हे नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा,पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह,अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू,मोहम्मद सबाह,प्रीतम सिंह वर्मा, ओमचंद यादव,सुरेश गौतम पूर्व ओएसडी,तुषार यादव,वैभव सैनी,आकाश यादव, दीपक सिंह,उमाकांत यादव, विजय यादव एडवोकेट,कामता यादव,वीरेंद्र मौर्य प्रधान,शिवकुमार यादव,दीपक गुप्ता, फरजान उस्मानी,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *