ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर। आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर लॉयन्स क्लबस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 द्वारा कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम “सारे
जहां से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा” का आयोजन 14 अगस्त को सुबह 10 से 2:30 बजे तक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑडिटोरियम एमजीएम मेडिकल कॉलेज, सीआरपी लाइन
इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। लॉयन्स क्लबस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन डॉ साधना सोडानी ने बताया कि कार्यक्रम में देश के ख्यात कवि देशप्रेम की रचनाएं सुनाएंगे। जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध कवि प्रोफेसर डॉ राजीव शर्मा, मुम्बई के सरदार वाहेगुरु मस्ताना भाटिया, बदनावर के राकेश शर्मा द्वारा देशभक्ति पर कविता पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम मे “मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया किया जाएगा। जिस के तहत सभी की ब्लड शुगर की जांच निः शुल्क की जाएगी। इसी कड़ी में “हर-घर तिरंगा” योजना के अंतर्गत सभी को तिरंगा वितरित किया जाएगा।
यह जानकारी इंदौर कोऑर्डनेटर लॉयन आनंद जेसवानी द्वारा दी गयी।