मध्य प्रदेश

न्यू बाल उत्थान संस्था के सदस्यों द्वारा सांता बनकर बच्चे एवं बुजुर्गों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

इंदौर। इंदौर में क्रिसमस का उत्साह छाया रहा।सुबह से रात तक बधाइयों का दौर चला, सांताक्लाज बने लोग तोहफे और टाफियां बांटते रहे। क्रिसमस के बॉम्बे अस्पताल के पास स्थित बस्ती एरिया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और बच्चों एवं बुजुर्गों के जीवन में खुशी लाना था।
संस्था के सदस्यों ने सांता क्लॉज़ का रूप धारण करके बस्ती में गरम कपड़े और कंबल वितरित किए। जिसमें बच्चों और बुजुर्गों को स्वादिष्ट स्नैक्स और मिठाइयां दी गईं। इसके साथ ही, संगीत पर नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों और बस्ती के लोगों ने खूब आनंद लिया। बाल उत्थान एनजीओ की अध्यक्ष अर्चना पोतदार का यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों की सहायता के लिए था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और त्योहार के असली मतलब को समझाने का भी प्रयास था। एनजीओ बाल उत्थान की अध्यक्ष अर्चना पोतदार टीम के सदस्य देव शर्मा, महक वाधवानी,सिमा सूर्यवंशी,हिना जायसवाल आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में सहयोग देने वालों का दिल से धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया गया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *