मऊ व आजमगढ़

अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने रात 2 बजे महिला रोगी को एक से अधिक ओ०नेगेटिव ब्लड दिया

  • इस्माईल,चांद,मुर्शिद और क़ैस बने फ़रिश्ता

आज़मगढ़,(अबू शहमा अंसारी)अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने एक बार फिर एक मिसाल क़ायम की है।
आज आधी रात को आज़मगढ़ के ग्राम तोवा की एक रोगी को तत्काल ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता थी।लगभग 50,60 डोनर मिलने के बावुजूद किसी का ब्लड मैच नहीं हुआ।इसके बाद परिवार के लोगों ने अल फ़लाह फाउंडेशन से सम्पर्क किया।जिसके बाद अल फ़लाह फाउंडेशन की पूरी टीम विशेषकर अवार्डयाफ़्ता मुहम्मद इस्माईल,चांद,मुर्शिद,क़ैस,यासिर पठान और इम्तियाज नदवी,माज़ संजरी,शादाब,अरबाज़ और अक्सम सिकरौरी समेत एक बड़ी तादाद में फाउंडेशन सदस्य स्क्रीय हो गये।फिर रात 2 बजे अनीता ब्लड बैंक शाहगंज में ब्लड बैंक इंचार्ज तैय्यब खान और रोहित के प्रयास से रक्त निकला।तोवा की मरीज़ा के लिये क़ैस और मुर्शिद ने मुफ़्त रक्तदान किया।इस अवसर पर केस में लगातार सक्रीय अल फ़लाह फाउंडेशन संस्थापक ज़ाकिर हुसैन कहा कि रक्तदान करना स्वस्थ्य एवं मानवता के लिये बेहतरीन दान है।उन्होंने कहा कि रात 2 बजे किसी अजनबी को मुफ़्त रक्त देना एक महान इंसान का काम किया है और सचमुच में आप लोग महान हैं।ब्लड मिलने के बाद परिवार के लोगों ने डोनर समेत पूरी अल फ़लाह फाउंडेशन की टीम का शुक्रिया अदा किया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *