बाराबंकी

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया

कुर्सी,बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी) कुर्सी विधानसभा में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पद्मश्री राम सरन वर्मा ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम विधायक एवं राम सरन ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। कस्बा टिकैतगंज निंदूरा, फतेहपुर, सूरतगंज के समस्त विभागों के कर्मचारियों ने मिलजुल कर रैली को भव्यतम रूप दिया। रैली को संबोधित करते हुए विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि हम भारत की आजादी के 75 वें पड़ाव पर है और संपूर्ण भारतवर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर “हर घर तिरंगा ” अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। हमारे अमर शहीदों ने अपने तन- मन-धन के समर्पण द्वारा भारत को आजाद कराया था। कुर्सी विधानसभा में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
रैली फतेहपुर कस्बे के सरदार पटेल चौक से शुरू होकर तहसील परिसर, नाला पार दक्षिणी, उत्तरी टोला, नेशनल कॉलेज, महादेव तालाब होते हुए पूरे कस्बे को घूमते हुए बाबा कुटी रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक समाप्त की गई। जिसमें सम्मिलित शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, विकासखंड के सभी कर्मचारियों एवं पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों ने पूरे गर्मजोशी के साथ भारत माता के जयकारों और वंदे मातरम के नारे के साथ हर्षोल्लास पूर्ण तरीके से रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली को सफल बनाने में मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सचिन कुमार वर्मा, तहसीलदार राहुल सिंह, बीडीओ संतोष कुमार, ग्राम पंचायत सचिव अनीश कुमार, मनोज कुमार, विपिन राठौर, अंशुमान मिश्रा, शील रत्न एडवोकेट, खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा सतीश त्रिपाठी, सुशील कनौजिया, हरि प्रकाश शुक्ल, संदीप कुमार वर्मा, शिव शंकर सिंह, अभिषेक गिरी आदि सम्मिलित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *