अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी! जनपद के कस्बा रामपुर,भवानीपुर में मोहर्रम के जुलूस में दिखा तिरंगा शांति पूर्वक निकाला गया मोहर्रम का जुलूस यहां त्योहार मो साहब के नवासो की याद में मनाया जाता है जगह जगह लोगों के लिए बिस्कुट पानी बिरयानी व मीठे की व्यवस्था भी दिखी लोगों का मानना है कि इस्लाम की मान्यता के मुताबिक हज़रत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मोहर्रम माह के 10 वे दिन कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे उनकी शहादत और कुर्बानी के तौर पर इस दिन को याद किया जाता है कहा जाता है कि इराक में यजीद नाम का जालिम बादशाह था जो इंसानियत का दुश्मन था यजीद को अल्लाह पर विश्वास नहीं था यजीद चाहता था कि हजरत इमाम हुसैन भी उनके खेमे में शामिल हो जाए हालांकि इमाम साहब को यह मंजूर न था उन्होंने बादशाह यजीद के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया इस जंग में वह अपने बेटे घरवालों और अन्य साथियों के साथ शहीद हो गए उन्हीं की याद में मोहर्रम मनाया जाता है!इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नियाज़ अंसारी व गांव के सम्मानित लोगो व चौधरीयी ने थानाध्यक्ष महोदय व उनकी टीम को फूलमालाएं पहनाकर शुक्रिया अदा किया!