गोरखपुर। थाना रामगढ़ताल मे पड़ने वाले मोहल्ला बड़गो मे मोहर्रम की दसवीं जुलूस को देखते हुए नगर निगम अलर्ट है। बड़गो मे आज रात मे ताजिया इमाम चौक पर रखा जाना हैं। नगर निगम की पूरी टीम साफ़ सफाई चुना लिए लगे हुए है। मोहल्ले मे लोगों ने नगर निगम सफाई कर्मियों की टीम को धन्यवाद दिया। साथ मे यूपी के मुख्यमंत्री को बहुत बहुत धन्यावाद दिया। मौके पर शिव सागर चंद, जुबैर खान,सैफ जुबेर खा आदि लोग मौजूद रहे ।
