गोरखपुर शैक्षिक संस्थानों से

मदरसा बोर्ड परीक्षा प्रारंभ: छह परीक्षा केंद्रों पर 1623 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

दो पालियों में 14 से 23 मई तक चलेंगी परीक्षाएं

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं (वर्ष 2022) जिले के छह निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 से 23 मई तक होंगी। परीक्षा में 47 मदरसों के 1623 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सबसे अधिक 408 परीक्षार्थी मदरसा अंजुमन इस्लामिया, खूनीपुर में परीक्षा देंगे। परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली में 8 से 11 बजे एवं दोपहर की पाली में 2 से 5 बजे तक परीक्षा चलेगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि सकुशल व नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक, सचल दल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर ली गई है। सचल दल के तहत चार टीमें बनाई गईं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह भदोरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नरायण सिंह व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय को सचल दल का प्रभारी बनाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर व उपजिलाधिकारी खजनी को बनाया गया है।

आदेश में कहा गया है कि किसी भी पुरुष सचल दल द्वारा महिला परीक्षार्थियों की तलाशी नहीं ली जाएगी, इस हेतु केवल महिला कर्मचारी/अधिकारी का उपयोग किया जाएगा। महिला परीक्षार्थियों हेतु महिला कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक कक्ष में कम से कम दो कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। परीक्षा अवधि में सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डिंग चालू हालत में व इंटरनेट से जुड़े रखने होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो सशस्त्र गार्ड तैनात किए जाएंगे।

वहीं लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन हेतु मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर को संकलन केंद्र बनाया गया है। परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी सर्वे वक्फ निरीक्षक रामकरन व परीक्षा कंट्रोल रूम सहायक कम्प्यूटर कार्मिक शहनवाज अहमद को बनाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यक्तिगत दायित्व रहेगा कि किसी भी दशा में प्रश्न पत्र लीक न होने पाए।

शहर के परीक्षा केंद्र

  1. मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर
  2. मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ
  3. मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार

ग्रामीण के परीक्षा केंद्र

  1. मदरसा मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत अनवारूल उलूम बैलो बाज़ार, भटहट
  2. मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम असौजी बाजार
  3. मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *