बाराबंकी

बाराबंकी: दो निजी और अस्पताल सीज, चार को नोटिस

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान रजिस्ट्रेशन के बाद भी चिकित्सक मिले नदारद

अबू शहमा अंसारी
सिरौलीगौसपुर, (बाराबंकी): झोलाछाप के गलत इलाज के चलते हुई बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा। शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डा. राजीव दीक्षित ने क्षेत्र में पहुंचकर संचालित हो रहे चिकित्सालयों की जांच पड़ताल की। इस दौरान दो चिकित्सालयों को सील किया गया। वहीं चार को नोटिस दी गई। दोपहर बाद डिप्टी सीएमओ ने बदोसराय में सिरौलीगौसपुर मार्ग पर चल रहे शिवम पाली क्लीनिक एवं नेशनल हास्पिटल में पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान दोनों चिकित्सालयों में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। इसके साथ ही मरीजों को देने वाली अन्य सुविधाएं भी नहीं थीं। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जांच में चिकित्सकों की अनुपलब्धता पाई गई है। चेतावनी के साथ नोटिस दी गई है। दो दिनों में जवाब मांगा गया है। यदि व्यवस्थाएं सही नहीं की गईं तो अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि सिरौलीगौसपुर में केयर पालीक्लीनिक को नोटिस दिया है। यहां पर रजिस्ट्रेशन था, लेकिन डाक्टर नहीं थे। चार मरीज थे। सैसी डायग्नोस्टि सेंटर सिरौलीगौसपुर में रजिस्ट्रेशन नहीं था। बंगाली डाक्टर का क्लीनिक सील किया गया है। घर के अंदर दो मंजिल में अस्पताल चला रहे थे। हिंद लैब बदोसराय चौराहे पर रजिस्ट्रेशन नहीं था। नोटिस दी गई। नेशनल हास्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का रजिस्ट्रेशन था, मगर चिकित्सक मौजूद नही मिले। सभी को नोटिस दी गई है। बिना पंजीकरण 23 कोचिंग मिली, दी गई नोटिस बाराबंकी : बिना पंजीकरण चल रही 23 कोचिंग सेंटर संचालकों को जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से नोटिस दी गई है। इन कोचिंग सेंटरों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि तीन प्रधानाचार्यों की गठित टीम ने जांच करने के दौरान पाया कि 23 जगहों पर अवैध रूप से कोचिंग संचालित की जा रही है। बिना पंजीकरण कराए कोचिंग संचालित पाए जाने पर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिन कोचिंग सेंटरों को नोटिस दी गई है उनमें श्री शिव सांई कोचिंग इंस्टीट्यूट आफ डेवलपमेंट, द्रोणाचार्य क्लासेज, जीनियस एंटदरेट एपी, एपीएस कोचिंग, फालोअर्स कोचिंग, न्यू महिंद्रा कोचिंग, एकेडमिक गुरू, सक्सेस प्वाइंट कोचिंग, इम्पावर्ड एजूकेशन, वाइब्रेंट क्लासेस, दिशा इंष्टीट्यूट, कांसेप्ट स्टडीज, गोस्वामी क्लासेस, डापलर क्लासेस, प्रतियोगिता क्लासेजस, जिज्ञासा कैरियर एकेडमी को नोटिस निर्गत की गई है। इसके अलावा टारगेट प्वाइंट, विनायक क्लासेस, न्यूटन क्लासेस, महेंद्र कोचिंग, ओम इंस्टीटयूट, कोचिंग सेंटर, यंग स्ट्रीम इंटर कालेज कमरियाबाग के संचालक को नोटिस दी गई है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *