अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी! भारतीय किसान यूनियन राधे की मासिक बैठक गन्ना संस्थान प्रांगण राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रितु एडवोकेट की अगुवाई तथा जिलाध्यक्ष शुऐब राईन की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई किसानों की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में 14 सूत्री मांग सहित जनपद के किसानों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के भी प्रार्थना पत्र सहित मौके पर किसानों के बीच पहुंचे सक्षम अधिकारी को सौंपा गया इस मौके पर यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष आफताब अंसारी, जिला प्रभारी सेठी चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ• बिलाल साहब,जिला मीडिया प्रभारी सुहैल अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष रफीक सलमानी, मोहम्मद नसीर, गुलाम हुसैन उर्फ मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष नसरीन खातून, जिला प्रचार मंत्री गया प्रसाद, मो रिजवान फट्टू , अब्दुल माबूद उर्फ देवा पहेलवान आदि हजारों किसान नेता मौके पर उपस्थित हुए।