इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
बांसगांव तहसील क्षेत्र स्थित गगहा ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन , 200 से अधिक जल जांच , और किया गया किट वितरण .
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग जल शक्ति मंत्रालय उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन ग्रामीण हर घर जल योजना के अंतर्गत विकासखंड गगहा के सभागार कक्ष में आज दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
ब्लाक ब्लॉक भर से समूह संचालिकाओं के बीच 200 से अधिक जल जांच किट , लंच , बैग डायरी , कलम और पुस्तिका का वितरण किया गया।
साथ ही जल गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम में W,Q,M,I,S, एप पर जल के जांच कर अपलोड करने के संदर्भ में समूह संचालिकाओं प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक इकाई के जिला कोऑर्डिनेटर विपिन सिंह एवं यूनिसेफ रिसोर्स पर्सन धर्मेंद्र कुमार, जिला क्षमता संवर्धन एवं ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर मिथिलेश पांडे ने प्रथम दिन में जल गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। प्रतिभागियों को जल की गुणवत्ता शुद्ध पेयजल के बारे में जानकारी विकास खंड अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने भी दी, जल जीवन मिशन के रिसोर्स पर्सन मो0 इमरान खान व चंद्रपाल सिंह ने जल जीवन मिशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। महेंद्र प्रताप सिंह हिमांशु कुशवाहा सूर्यांशु कुशवाहा जयराम कुशवाहा आदि लोगों की सहभागिता रही,,