बाराबंकी

बाराबंकी: कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को वितरित किया गया स्कूल बैग

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

हम तो अकेले ही चले थे जानिबे मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया

बेलहरा/बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)| आज नगर के लच्छीपुर वार्ड, बखरियाटोला वार्ड , बेलहरा अजीत खान मजार वार्ड और जूनियर हाई स्कूल बेलहरा में कक्षा 6 से लेकर के 8 तक के बच्चों को स्कूल बैग दिया गया और बच्चों को संबोधित करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खान ने कहा कि बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं बच्चों की निकली हुई जुबान ईश्वर जल्दी कबूल करता है और हमें भरोसा है उम्मीद है कि बच्चे हमारे लिए दुआ करेंगे और उसी बीच एक लड़के ने खड़े होकर कहा कि मुझे आर्मी में जाना है अयाज खान ने कहा कि हम आपके पढ़ाई की जिम्मेदारी लेते हैं कि आप देश सेवा करना चाहते हैं देश सेवा करने से बड़ा कोई काम नहीं होता है हम सबको अपने देश के लिए समर्पित रहना चाहिए देश की सेवा करना चाहिए फिर उन्होंने सारे बच्चों से मेहनत से पढ़ाई करने की अपील की और कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे नगर क्षेत्र का कोई बच्चा आईपीएस व आईएएस बनकर हमारे नगर का और अपने माता-पिता का मेरा और मेरे जनपद का नाम रोशन करें ।।
फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे वह शम्मा क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करें
विद्यालय के समस्त अध्यापक ने चेयरमैन प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया और ऐसे ही सहयोग करने की अपील की चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा जब हम इस नगर का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे तब भी इसी तरीके से हम बच्चों की सेवा कर रहे थे बच्चों से हमें प्यार और इसी तरह हम करते रहेंगे बच्चों की दुआओं के बदौलत यहां तक पहुंचा हूं और आने वाले समय में यह बच्चे फिर हमें दुआ देंगे और ईश्वर से मेरे लिए प्रार्थना करेंगे और बच्चों की बात को ईश्वर जरूर सुनेगा और जीवन की जब तक अंतिम सांस रहेगी इसी तरीके से अपने नगर बच्चों की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए नगर को खुशहाल व तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए इसी तरह से प्रयास करते रहेंगे
“मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है”

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *